शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 474 अंक उछला

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्लीः हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार संभलता दिख रहा है। सेंसेक्स में फिलहाल 300 अंकों की तेजी दिख रही है और वह 60,150 अंकों कपर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में एचडीएफसी बैंक, टाटा माटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी दिख रही है। आज हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 59755 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी हरे निशान में 24 अंकों की बढ़त के साथ 17830 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 41716 पर और मिडकैप 100 फ्लैट 30165 के स्तर पर खुला। बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी देखी गई।

एसजीएक्स निफ्टी में दिखी मजबूती

एसजीएक्स निफ्टी में सोमवार को 36 अंकों की तेजी दिखी, इससे घरेलू बाजार के सकारात्मक रूप से खुलने की उम्मीद बढ़ी। यह 17900 के आसपास कारोबार करता दिखा। बीते हफ्ते सेंसेक्स में 2.43 फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह 59845 पर बंद हुआ। निफ्टी में 2.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 17806 पर बंद हुआ। इससे पहले डाऊ जोंस में 175 अंकों की बढ़ दिखी और यह दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कच्चा तेल चार प्रतिशत की उछाल के साथ 84 डॉलर के ऊपर बंद हुआ। कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने पांच देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर अनिवार्य कर दिया है। अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, हांगकांग समेत आज दुनिया के 12 बाजारों में क्रिसमस की छुट्टी रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News