बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत, सैंसेक्स 37750 पर और निफ्टी 11400 के पार खुला

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड के साथ शुरुआत की है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 193.59 अंक यानि 0.52 फीसदी बढ़कर 37,749.75 पर और निफ्टी 40.70 अंक यानि 0.36 फीसदी बढ़कर 11,401.50 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, रियल्टी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.55 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी बढ़कर 27,471 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.33 फीसदी बढ़ गया है। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.28 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.47 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई सपाट होकर 22,530 के स्तर पर, हैंग सेंग 210 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 27,885.5 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 11,430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स की चाल सपाट नजर आ रही है। शंघाई कम्पोजिट भी सुस्त दिख रहा है।

टॉप गेनर्स
टाइटन, डॉ रेड्डी लैब्स, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
एचयूएल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News