बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 34411 पर और निफ्टी 10600 के करीब खुला

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 113.7 अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 34,411.24 पर और निफ्टी 50.70 अंक यानि 0.48 फीसदी बढ़कर 10,596.20 पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार जनवरी महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति छह महीने के निचले स्तर 2.84 प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम भी बेहतर रहे हैं। इससे बाजार में धारणा मजबूत हुई।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.71 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.39 फीसदी की तेजी है। निफ्टी ऑटो में 0.42 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी मेटल में 0.85 फीसदी और फार्मा में 0.47 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बॉन्ड यील्ड बढ़ने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 307 अंक यानि 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 25,200.4 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 113 अंक यानि 1.6 फीसदी की उछाल के साथ 7,256.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
कोटक बैंक, यस बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
पावरग्रिड, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, सन फार्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News