हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 से ऊपर

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। बाजार के खुलते ही जहां सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 59,813 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 71 अंकों के उछाल के साथ 17,582 के स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में इस उछाल की वजह पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और कुछ अन्य सेक्टरों के शेयर रहे। हालांकि, मीडिया स्टॉक में थोड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स हीटमैप में 30 में से 23 स्टॉक बाजार खुलने के साथ ही हरे निशान पर रहे। इनमें भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एसबीआई टॉप गेनर रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News