हरे निशान पर खुलकर कमजोर हुआ बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 270  अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स में 59770 और निफ्टी में 17731 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 176.47 अंकों की गिरावट के साथ 59323.94 अंकों के लेवल कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17593.95 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और यूपीएल के शेयरों में बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, सिप्ला और ब्रिटानिया के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News