तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60997 पर और निफ्टी 18154 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 09:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 60,997 पर और निफ्टी 18,154 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 250 पॉइंट चढ़कर 61,220 पर और निफ्टी 70 पॉइंट चढ़कर 18,197 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर में खरीदारी और 7 शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर 5%, टाटा स्टील, भारती एयरटेल के शेयर 1% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं ICICI बैंक के शेयर में 1% की गिरावट है।

BSE पर 2,592 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,878 शेयर्स बढ़त के साथ और 613 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 264 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 145.43 पॉइंट यानी 0.24% की मजबूती के साथ 60,967 पॉइंट पर और निफ्टी 10.50 पॉइंट यानी 0.06% चढ़कर 18,125 पॉइंट पर बंद हुआ।

क्रूड 86 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है। ग्लोबल सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिका में क्रूड की इन्वेंट्री भी घटी है। इस साल क्रूड 69% और बीते 1 साल में करीब 98% महंगा हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News