मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 और निफ्टी 15800 के करीब

Friday, Jul 30, 2021 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38.86 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52691.93 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.50 अंकों (0.07 फीसदी) की बढ़त के साथ 15789 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा। शुरुआती कारोबार में 1368 शेयरों में तेजी आई, 652 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान मारुति, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टीसीएस,  सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। 

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी  
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 209.36 अंकों (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 69.05 अंकों (0.44 फीसदी) के उछाल के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशिया के बाजारों में आज कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा है। जापान का निक्केई लगभग डेढ़ पर्सेंट टूट गया है। चीन के शंघाई कंपोजिट में लगभग 0.40% की कमजोरी है। हांगकांग के हैंगसेंग में लगभग 0.90% की गिरावट है। कोरिया के कोस्पी में भी लगभग 0.90% का नुकसान है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरी में 0.1% की मामूली कमजोरी है।

अमेरिका और यूरोप में मजबूती
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही। डाओ जोंस 0.44% चढ़ गया और एसएंडपी 500 में 0.42% की तेजी रही। नैस्डैक 0.11% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। ब्रिटेन के FTSE में 0.88% का उछाल आया। जर्मनी का DAX 0.45% ऊपर बंद हुआ। फ्रांस के CAC में 0.37% की मजबूती रही।

jyoti choudhary

Advertising