बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 33756 और निफ्टी 10440 अंक पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,473.95 तक पहुंचा था जबकि सैंसेक्स ने 33,861 तक दस्तक दी थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 21.10 अंक यानि 0.06 फीसदी गिरकर 33,756.28 पर और निफ्टी 3.90 अंक यानि 0.04 फीसदी गिरकर 10,440.30 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आज ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में नजर आया। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,554.3 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेज गिरावट आई है। हालांकि आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

टॉप गेनर्स
आइडिया सेल्युलर, एचसीएल टेक, लार्सन, टाटा स्टील, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, भेल, इंफोसिस

टॉप लुजर्स
एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, एचपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, बजाज ऑटो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News