बाजार ने बनाया नया रिकॉर्डः सैंसेक्स 33610 और निफ्टी 10440 पर बंद

Wednesday, Nov 01, 2017 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में मजबूती और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के पहले 100 देशों में शामिल होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। शेयर बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी। सैंसेक्स 131.10 अंक यानि 0.39 फीसदी चढ़कर 33344.23 पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 397.39 अंक यानि 1.20  फीसदी बढ़कर 33,610.52 पर और निफ्टी 105.30  अंक यानि  1.02  फीसदी बढ़कर 10,440.60  पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में मजबूती
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 25,490.5 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी आज पहली बार 25500 के पार जाने में कामयाब रहा। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.8 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज मीडिया, फार्मा, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला।

आज के टॉप गेनर
-MMTC    
-SCI    
-RELIGARE    
-IDFCBANK    
-HINDCOPPER

आज के टॉप लुसर
-FSL    
-EICHERMOT    
-INFRATEL    
-ASHOKLEY    
-ABFRL

Advertising