BSE सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280.52 लाख करोड़ रुपए के रिकार्ड उच्च स्तर पर

Friday, Aug 19, 2022 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 280.52 लाख करोड़ रुपए के अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजारों में लगातार तेजी से बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 37.87 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ। लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स लाभ में रहा है। 

बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 2,80,52,760.91 करोड़ रुपए के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 17 जनवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,80,02,437.71 करोड़ रुपए था।

jyoti choudhary

Advertising