मिलाजुला रह सकता है बाजार का रुख!

Sunday, Jun 25, 2017 - 01:43 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह बी.एस.ई. के सैंसेक्स में बढ़त और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में जी.एस.टी. से पहले निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार में मिश्रित रुख रह सकता है।गत सप्ताह नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद सैंसेक्स 81 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 31,138.21 अंक पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 13.10 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 9,574.95 अंक पर रहा।  बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा।

बी.एस.ई.का मिडकैप सप्ताह के दौरान 1.51 प्रतिशत यानी 223.52 अंक टूटकर 14,583.81 अंक पर और स्मॉलकैप 1.82 प्रतिशत यानी 285.34 अंक लुढ़ककर 15,381.90 अंक पर आ गया।  जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में 01 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होना है। इससे पहले निवेशकों से सतर्कता की उम्मीद है। जीएसटी नेटवर्क का विस्तृत रिटर्न भरने का सिस्टम अभी तरह तैयार नहीं है, लेकिन सरकार ने भरोसा दिलाया है कि यह 15 जुलाई तक तैयार हो जाएगा।

इसके अलावा कारोबारी नयी प्रणाली और सॉफ्टवेयर से पूरी तरह रू-ब-रू हो सकें इसके लिए जुलाई और अगस्त के रिटर्न भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। तब तक उन्हें स्व आँकलन के आधार पर कर जमा कराना होगा।  इसके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन की राजनीतिक स्थितियों को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों मेें चिंता देखी जा रही है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ सकता है। गुरुवार को मासिक सौदा निपटान से बाजार पर दबाव रह सकता है। ईद की छुट्टी के कारण सोमवार को बाजार बंद रहेगा। 

Advertising