शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सैंसेक्स 44 अंक चढ़ा, निफ्टी 8143 पर बंद

Tuesday, Dec 06, 2016 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों ने भी अच्छी शुरुआत की है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8150 को पार कर गया है, जबकि सैंसेक्स में 100 अंकों का उछाल आया है। आज बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली हालांकि अंत में निफ्टी 8140 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 26400 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 12350 के आसपास बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़कर 12164 के स्तर पर बंद हुआ है।

मेटल, ऑटो में भी तेजी
मेटल, ऑटो, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है।

निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.3 फीसदी और पावर इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

बैंक निफ्टी में 0.15% की तेजी
बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 18,435 पर नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी तक टूटा है।

बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,421 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

इन कंपनियों के शेयर उछले
टाटा पावर, आइडिया सेल्यूलर, एचडीएफसी, बीपीसीएल, टाटा स्टील, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एसबीआई 2.8-1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

इन कंपनियों के शेयर गिरे
हालांकि दिग्गज शेयरों में नाल्को, ओबेरॉय रियल्टी, टोरेंट पावर, टाटा केमिकल्स और अदानी पावर सबसे ज्यादा 9.6-3.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

Advertising