RIL की 41वीं वार्षिक बैठकः मानसून हंगामा ऑफर सहित ग्राहकों के लिए कई बड़े एेलान

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 04:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः फ्री कॉलिंग और बेहद सस्ते इंटरनेट से दूरसंचार उद्योग की सूरत बदलने वाले प्रमुख उद्योगपति व सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी ने आज ‘हाईस्पीड’ फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा शुरू करने की घोषणा की। प्रस्तावित ‘जियो गीगाफाइबर सर्विस’ आम ग्राहकों व उद्यमों के लिए होगी और इसका पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा। अंबानी ने कंपनी की 41 वीं वार्षिक आम बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी 1100 शहरों में यह सेवा देगी। इस सेवा के तहत टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग आदि समेत स्मार्ट होम समाधान भी मुहैया कराए जाएंगे।  

मुकेश अंबानी ने गिनाई उपलब्धियां:

  • 22 माह में जियो ने जोड़े 21.5 करोड़ ग्राहक।
  • रिलयंस इंडस्ट्रीज ने अब तक सबसे ज्यादा टैक्स भरा।
  • 1 साल में जिया की नेटवर्क क्षमता दोगुनी हुई।
  • हर गांव और जिले में जियो का पहुंचाना मुख्य लक्ष्य।
  • पिछले 10 साल रिलायंस के लिए शानदार रहे।
  • Jio के साथ रिटेल के कारोबार में भी हुआ इजाफा।
  • रिलायंस पैराजाइलीन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक।
  • रिलायंस के चैनलों के 70 करोड़ दर्शक।
  • रिलायंस के पास 69 चैनल हैं।
  • हर पांचवां भारतीय इंटरनेट पर नेटवर्क 18 देखता है।

PunjabKesari

कंपनी के नए एेलान

  • कंपनी ने लॉन्च किया जियो फोन 2
  • जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस गिगाफाइबर लॉन्च
  • कंपनी ने लॉन्च किया Jio GigaTV, अब टीवी से भी कर सकेंगे कॉल
  • रिलायंस ने किया जियो राउटर का ऐलान
  • जियो का मानसून हंगामा ऑफर, सिर्फ 500 रुपए में पुराना फीचर फोन बदल सकेंगे यूजर्स 
  • घर की सुरक्षा के लिए Jio कैमरे, सुरक्षा उपकरण

PunjabKesari

जियो फोन 2 पर एक नजरः

  • ईशा अंबानी ने लॉन्च किया जियो फोन 2 
  • जियो फोन पर अब चलेगा फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब 
  • 15 अगस्त से मिलेगा नया जियो फोन 2 
  • 2999 रुपए होगी शुरुआती कीमत
  • नए जियो फोन 2 में हॉरिज़ॉन्टल स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा
  • यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आएगा
  • नया जियो फोन 2 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है
  • 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले
  • फोन काई ओएस पर चलेगा
  • फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी
  • फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
  • फोन में मिलेगा 2 मेगापिक्सल का रियर वीजीए और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 
  • फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स

PunjabKesari

जियो GIGA फाइबर की खास बातेंः

  • गिगाफाइबर पर मिलेगी 24 घंटे की Emergency हैल्पलाइन सुविधा 
  • 1100 शहरों में शुरु होगी गिगाफाइबर सर्विस
  • 15 अगस्त से ग्राहक जियो गीगा फाइबर का करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • बुकिंग के 1 घंटे में आपके घर पर लगेगा JIO GIGA

PunjabKesari

Jio GigaTV हुआ लॉन्च

  • जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स हुआ लॉन्च
  • जियो टीवी में अब वॉयस कमांड भी काम करेगा। 
  • रिमोट में दिया जाएगा नया ऑप्शन
  • टीवी कॉलिंग फीचर का भी हुआ ऐलान, टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग
  • यूजर्स 4K रिजल्यूशन में देख पाएंगे कंटेंट
  • एक ही जगह सभी चैनलों की सुविधा
  • सेट टॉप बॉक्स में वॉयस कमांड भी होगी जो कई भाषाओं में काम करेगा
  • जियो टीवी सेटअप बॉक्स से कर पाएंगे कनेक्ट 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News