मखाना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:06 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में बिहार के मखाना (Makhana) किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना (Foxnut) के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यु एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) की स्थापना की जाएगी। इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।
मखाना के उत्पादन पर रहेगा फोकस
वित्त मंत्री ने कहा, 'बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा, मखाना किसानों (Makhana Farmers) को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का फायदा मिले।
पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम धन धान्य कृषि योजना (PM Dhan Dhanya Yojana) कृषि जिलों का विकास कार्यक्रम है। हमारी सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी। मौजूदा योजनाओं और विशेष उपायों के अभिसरण के माध्यम से, कार्यक्रम कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को कवर करेगा। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक उत्पादकता को बढ़ाना है।