किंगफिशर की तरह फुर्र हो गए माल्‍या: HC

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2016 - 06:39 PM (IST)

मुंबई: बैंकों का हजारों करोड़ रुपया नहीं चुका रहे और भागकर ब्रिटेन में रह रहे कारोबारी विजय माल्‍या के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय ने टिप्‍पणी की है। कोर्ट ने कहा कि माल्या ने अपनी कंपनी का नाम ‘‘किंगफिशर’’ सही रखा था क्योंकि इस नाम के पक्षी की तरह वह भी बिना किसी सीमा की चिंता किए उड़कर दूर चले गए।  

किंगफिशर एक पक्षी
न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला की पीठ ने सेवा कर विभाग द्वारा दाखिल एक अपील और एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने कहा, ‘‘क्या किसी को मालूम है कि उन्होंने (माल्या ने) अपनी कंपनी का नाम किंगफिशर क्यों रखा? इतिहास में कोई भी इस कंपनी के लिए इससे बेहतर नाम नहीं रख सकता था क्योंकि किंगफिशर एक पक्षी है जो दूर तक उड सकता है इसे कोई सीमा नहीं रोक सकती जैसे कोई भी उन्हें (माल्या को) नहीं रोक सका।’’

अदालत ने सेवा कर विभाग की अपील को स्वीकार कर लिया जिसमें ऋण वसूली प्राधिकरण द्वारा 2014 में दिए गए एक आदेश को चुनौती दी गई है। अदालत इस पर बाद के चरण में सुनवाई करेगी। विभाग द्वारा की गई अपील के अनुसार माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को अप्रैल 2011 से सितंबर 2012 के बीच बेचे गए टिकटों पर 32.78 करोड़ रुपए का सेवा कर बकाया है। विभाग का माल्या पर कुल बकाया 532 करोड़ रुपए का है। 

जेट एयरबस 319 को किया जब्त
अपनी दूसरी याचिका में विभाग ने माल्या के निजी विमान की नीलामी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि सबसे बड़े बोलीदाता ने जो बोली लगाई है, वह विमान की कुल लागत का सिर्फ 80 प्रतिशत ही है। अदालत ने इस याचिका पर सुनवार्ई के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की है। विभाग ने माल्या के जेट एयरबस 319 को जब्त कर लिया है जिसमें 25 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य यात्रा कर सकते हैं। विभाग द्वारा इसी साल मई में एक नोटिस जारी कर नीलामी का विज्ञापन दिया गया था। विमान को विशिष्ट रूप से बेहतरीन सुविधाओं से लैस बताया गया था जिसमें कांफ्रेंस रूम, मीटिंग रूम आदि भी हैं। बंद हो गई कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष माल्या 17 बैंकों की 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं करने के कारण कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। वह मार्च में देश छोड़कर चले गए थे और कहा जा रहा है कि वह अभी ब्रिटेन में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News