अगले महीने होगी माल्या के विमान की नीलामी

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली: सेवाकर विभाग अगले महीने शराब कारोबारी विजय माल्या के कार्पोरेट जेट की नीलामी करेगा। सेवाकर विभाग को किंगफिशर एयरलाइंस से 535 करोड़ रुपए का बकाया वसूलना है। सेवाकर विभाग के मुंबई कार्यालय ने किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े कार्पोरेट जेट एयरबस ए319 की बिक्री के लिए ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की हैं।

यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर खड़ा है। विभाग पहले ही इस विमान की कुर्की कर चुका है। बोली का आयोजन एमएसटीसी द्वारा किया जाएगा। एमएसटीसी सेवा कर विभाग का बिक्री एजेंट है। यइ बिक्री 28-29 नवंबर को होगी। इस बारे में नीलामी नोटिस जारी कर दिया गया है। बोली लगाने से पहले किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए बोली लगाने वाले विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विमान के उपकरणों, उससे जुड़े तथ्यों और संबंधित दस्तावेजों के बारे में विभाग से जानकारी ली जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News