Mahindra HZPC का मोहाली में आलू बीज का कारखाना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: महिंद्रा समूह की महिंद्रा एचजेडपीसी ने आज मोहाली में उच्च गुणवत्ता वाले आलू के बीजों का कारखाना शुरू किया। इस बीज से आम फसल के मुकाबले 10-30 प्रतिशत तक अधिक पैदावार होगी।  महिंद्रा एचजेडपीसी, महिंद्रा एग्री सॉल्यूशन लिमिटेड और एचजेडपीसी का संयुक्त उपक्रम है, जिसमेंं महिंद्रा समूह की 60 प्रतिशत भागीदारी है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कारखाने का उद्घाटन नीदरलैंड के राजदूत एल्फोनसस स्टोएलिंगा ने किया। कंपनी इसमें एरोपोनिक्स प्रणाली से आलू की पौध विकसित करेगी। एरोपोनिक्स में पौधे की जड़ें हवा में खुली रहती हैं जबकि उनके विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को पानी की फुहारों के माध्यम से प्रदान किया जाता है। कंपनी का दावा है कि इस कारखाने से निकलने वाले आलू के बीज सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News