महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 20.1% घटा

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 20.1 फीसदी घटकर 768.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 961.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 5.4 फीसदी बढ़कर 11,094 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 10,525 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा 1497 करोड़ रुपये से 2.9 फीसदी घटकर 1454 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा मार्जिन 14.2 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी रहा है।

HPCL का मुनाफा 49.2% घटा, आय मामूली बढ़ी
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में HPCL का मुनाफा 49.2 फीसदी घटकर 925 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में HPCL का मुनाफा 1819 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में HPCL की आय 2 फीसदी बढ़कर 59,975 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में HPCL की आय 58,779 करोड़ रुपए रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में HPCL का एबिटडा 2886 करोड़ रुपये से घटकर 1628 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में HPCL का एबिटडा मार्जिन 5.6 फीसदी से घटकर 3.04 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में HPCL का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 8 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 5.86 डॉलर प्रति बैरल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News