महाराष्ट्र ने 2018-19 में सूखा राहत पर 4,909 करोड़ रुपए खर्च किए: समीक्षा

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 06:47 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने 2018-19 मे सूखा राहत के लिए 4,909.50 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए। राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश प्रदेश की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट कहा गया है कि 151 तालुका में 85.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सूखा प्रभावित है। 

समीक्षा में कहा गया है कि समाप्त वित्त वर्ष में सूखे की स्थिति से 26 जिलों में 151 तालुका प्रभावित रहे हैं। इनमें से 112 तालुका में सूखे की स्थिति काफी गंभीर है जबकि 39 मामूली रूप से सूखे से प्रभावित हैं। समीक्षा में बताया गया है कि अप्रैल, 2018 में 5,094 हेक्टेयर क्षेत्र बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित थे। इसके लिए दिसंबर में 8.15 करोड़ रुपए का मुआवजा मंजूर किया गया। पिछले साल मई में 1,741 हेक्टेयर क्षेत्र बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित था जिसके लिए दिसंबर में 2.93 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।

समीक्षा में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में वार्षिक ऋण योजना में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का सालाना बजट 85,464 करोड़ रुपए रहा। कृषि ऋण मोर्चे पर बात की जाए तो 2017-18 में प्राथमिक ऋण सोसायटियों ने किसानों को 14,573 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया। समीक्षा के अनुसार, 31 मार्च, 2018 तक 1.98 लाख सहकारी सोसाटियां थीं जिनके सदस्यों की संख्या 5.17 करोड़ थी। इनमें से 11 प्रतिशत कृषि ऋण क्षेत्र, 10 प्रतिशत गैर कृषि ऋण क्षेत्र और 79 प्रतिशत अन्य गतिविधियों में कार्यरत थीं। 

वित्त वर्ष 2018-19 वित्तीय संस्थानों के माध्यम से 31,282 करोड़ रुपए का कृषि ऋण दिया गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ 25,322 करोड़ रुपए था। इसी तरह 2018-19 में कृषि क्षेत्र को 36,632 करोड़ रुपए का मियादी कृषि कर्ज वितरित किय गया। 2017-18 में कृषि क्षेत्र को 25,695 करोड़ रुपए का मियादी कृषि ऋण दिया गया था। समीक्षा के अनुसार 2018-19 में सितंबर तक बिजली की कुल खपत 4,517.4 करोड़ यूनिट की रही, जबकि कुल बिजली उत्पादन 11,419.9 करोड़ यूनिट का हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News