मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में 16% बढ़कर 3,035 करोड़ रुपए हुई

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 04:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बिक्री बुकिंग गिरवी दरों में वृद्धि के बावजूद आवास की बेहतर मांग से 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है। यह देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, ''कंपनी की यह सर्वश्रेष्ठ बिक्री बुकिंग तिमाही रही। इस दौरान इसने सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,035 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग प्राप्त की।'' 

मैक्रोटेक डेवलपर्स की आलोच्य अवधि में बिक्री बुकिंग 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,039 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,568 करोड़ रुपए था। कंपनी की चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (जनवरी-सितंबर) में कुल बिक्री बुकिंग पिछले पूरे वित्त वर्ष के 9,024 करोड़ रुपए के आंकड़े को पहले ही पार कर चुकी है। कंपनी ने कहा, '​​‘हम पूरे साल के 11,500 करोड़ रुपए के बिक्री लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं।'' 

बिक्री की तुलना में ग्राहकों से पूंजी संग्रह दिसंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 2,682 करोड़ रुपए हो गया। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ''गिरवी दरों में बढ़ोतरी के बावजूद, हमने सभी क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न शहरों (मुंबई और पुणे) में मजबूत मांग देखी है। यह हमारे विश्वास का प्रमाण है कि भारत में आवास की मांग लंबे समय के लिए है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News