मैक्रोटेक डेवलपर्स की नजर मुंबई, बेंगलुरु में पांच भूखंडों से 12,000 करोड़ रुपए की कमाई पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और बेंगलुरु में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच भूखंड खरीदे हैं और कंपनी की योजना इन पर 12,000 करोड़ रुपए बिक्री क्षमता की आवासीय परियोजनाएं विकसित करने की है। 

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने पहली तिमाही में 12,000 रुपए की नई परियोजनाएं भी जोड़ी हैं, जबकि वार्षिक लक्ष्य 17,500 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा, “हम फिलहाल अपने वार्षिक लक्ष्य में बदलाव नहीं कर रहे हैं।” 

लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत अपनी संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए सीधे जमीन खरीदती है और भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) भी बनाती है। एक निवेश प्रस्तुतीकरण के अनुसार, कंपनी ने एमएमआर में चार भूखंड खरीदे और बेंगलुरु में एक भूखंड खरीदा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News