लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी Porsche अब भारत में करेगी सेकंड हैंड कारों का कारोबार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्लीः लक्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्शे (Porsche) आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पुरानी कारों (सेकंड हैंड) के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे उन्हें देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

कंपनी अभी घरेलू बाजार में 718,911, मैकान और केयेन जैसी लक्जरी स्पोर्ट्स कारें और एसयूवी बेचती है। इन गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपए से 1.63 करोड़ रुपए के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं। 

PunjabKesari

पॉर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा, “हम पुरानी कारों के कारोबार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हमारी कारें (भारत में) 3,500 से अधिक हैं। यह एक बड़ी संख्या है। हम इस्तेमाल की जा चुकी कारों के व्यवसाय के लिए सही प्रारूप तलाश रहे हैं।” 

PunjabKesari

कंपनी वैश्विक स्तर पर ‘पॉर्शे अप्रुव्ड' ब्रांड नाम से पुरानी कारें बेचती है। उन्होंने कहा कि कंपनी की घरेलू बाजार में मध्यम अवधि में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना है। उन्होंने कहा कि कंपनी पुरानी कारों पर 9 साल की वारंटी देती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता का भरोसा मिलता है। वर्ष 2020 में बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस समय सटीक संख्या बताना कठिन है, लेकिन हम 2019 की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, “वर्ष 2018 में हमने 348 कारें बेचीं और बीता साल ऑटो उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमने 350 कारें बेचने में कामयाबी पाई। हम बीते साल से काफी खुश हैं और उम्मीद है कि इस साल ये रफ्तार बनी रहेगी मुझे लगता है कि 2020 भी 2019 की तरह ही रहेगा।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News