LoC के आर-पार कारोबार ठप होने से 81 करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:57 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आर-पार सड़क मार्ग से यात्रा और व्यापार बंद होने से 81 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इस मसले के समाधान के लिए राज्य के अधिकारियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों से गुरुवार को बैठक के लिए समय मांगा है। इस बैठक में पूंछ-रावलकोट सड़क माध्यम से नियंत्रण रेखा के आरपार यात्रा और व्यापार को फिर शुरू करने के मुद्दे पर बातचीत की जानी है।

81 करोड़ रुपए का नुकसान 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन करने के चलते इस मार्ग से यात्रा और व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। नियंत्रण रेखा के आरपार बस सेवा को 11 जुलाई को बंद कर दिया गया था। नियंत्रण रेखा आरपार व्यापार के संरक्षक (पूंछ) मोहम्मद तनवीर ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार निलंबित होने से 81 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार के माध्यम से पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पूंछ-रावलकोट सड़क माध्यम से नियंत्रण रेखा के आरपार यात्रा और व्यापार को फिर शुरू करने के लिए वह दो नवंबर को एक बैठक करें।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News