पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत से बढ़ा घाटा, इंडियन ऑयल को हुआ 272 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 11:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लागत से कम दाम पर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बिक्री करने से उसे 272 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। आईओसी ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 6,360.05 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईओसी के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारी घाटा उठाना पड़ा था। इसकी वजह लागत के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करना रही।

इसके पहले अप्रैल-जून की तिमाही में भी आईओसी को 1,992.53 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आईओसी का कुल घाटा बढ़कर 2,264.88 करोड़ रुपए हो चुका है। एक साल पहले की समान अवधि में आईओसी ने 12,301.42 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था।

दरअसल बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने में सरकार की मदद के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में आईओसी की परिचालन आय बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.69 लाख करोड़ रुपए रही थी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News