31 जुलाई तक आधार से लिंक कराएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा फसल बीमा का लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) है तो आपके लिए एक जरुरी खबर  है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने केसीसी कार्ड धारकों से कहा है कि वे अपने कार्ड को 31 जुलाई तक हर हाल में आधार से लिंक करा लें। यदि वे ऐसा नहीं करा पाते हैं तो उन्हें फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

31 जुलाई 2019 अंतिम तारीख
आईसीआईसीआई बैंक के लखनऊ कार्यालय ने बयान जारी कर अपने केसीसी ग्राहकों से कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल का बीमा बैंक के माध्यम से किया जाता है। बैंक ने कहा है कि इस बीमा के लिए प्रीमियम की राशि केसीसी खाते से दी जाती है। खरीफ फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी ग्राहक अपने केसीसी को 31 जुलाई तक आधार से लिंक करा लें। बैंक ने कहा है कि केसीसी ग्राहक अपनी शाखा में जाकर आधार लिंक करवा सकते हैं।

नहीं मिलेगा बीमा योजना का लाभ
बैंक ने कहा कि खरीफ फसल बीमा का लाभ लेने के लिए केसीसी का आधार से लिंक होना जरूरी है। बैंक के अनुसार, यदि कोई किसान अपने केसीसी को आधार से लिंक नहीं करा पाता है तो उसे फसल खराब होने की स्थिति में बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News