LIC की इस स्कीम से घर के लिए कर्ज मिलना होगा आसान

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 01:47 PM (IST)

मुंबईः अगर आप घर बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। अब आपको मकान के निर्माण, खरीद तथा मौजूदा आवास के मरम्मत के लिए मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा । LIC द्वारा हाउसिंग फाइनेंस ग्राहकों के लिए गृह सिद्धि नाम से एक नई स्कीम लांच की है जिसके तहत अब मकान के निर्माण, खरीद पर आपको आसानी से कर्ज मिल जाएगा।

कंपनी ने नए उत्पाद के तहत कर्जदाताओं को 25 लाख रुपए तक का कर्ज 8.40 फीसदी के ब्याज पर दिया जाएगा। वहीं, एक करोड़ रुपए  के कर्ज पर ब्याज दर 8.50 फीसदी होगा। इस स्कीम में महिलाओं के लिए ब्याज पर 0.05 फीसदी की छूट दी गई है। इसका मतलब साफ है कि 25 लाख रुपए तक का कर्ज 8.35 फीसदी के ब्याज पर मिलेगा। होम लोन की ब्याज दरों पर गौर करें तो एसबीआई 8.35 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है, जबकि एच.डी.एफ.सी. का होम लोन 8.5 फीसदी की दर से मिल रहा है। पी.एन.बी. भी 8.5 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और एक्सिस बैंक के होम लोन की ब्याज दर 8.65 फीसदी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News