LIC की परिसंपत्ति बढ़कर 31.11 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की परिसंपत्तियां बढ़कर 31.11 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसमें सबसे अहम योगदान व्यक्तिगत कारोबार के तहत उसकी 32 बीमा योजनाओं का है। कंपनी ने रविवार को अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक बयान में बताया कि कारोबार वृद्धि से जुलाई 2019 के अंत तक उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 73.1 प्रतिशत हो गई। 

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने 1956 में 5 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी से कारोबार शुरू किया था। अब उसकी परिसंपत्तियां 31,11,847.28 करोड़ रुपए से अधिक हैं जिसमें से 28,28,320.12 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां जीवन बीमा से जुड़ी हैं। वर्ष 1956 में एलआईसी ने 168 कार्यालयों से काम शुरू किया था। वर्तमान में उसके 4,851 से अधिक कार्यालय हैं। 

कंपनी के पास एक लाख से अधिक कर्मचारी, 11.79 लाख एजेंट और 29.09 करोड़ से अधिक पॉलिसियां हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने पहले साल के प्रीमियम के आधार पर नए कारोबार में 5.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News