LIC हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 1,180 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,118.64 करोड़ रुपए था। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की परिचालन आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 21.05 प्रतिशत बढ़कर 6,415.11 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,299.66 करोड़ रुपए थी। 

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.40 प्रतिशत बढ़कर 2,891.03 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,287.28 करोड़ रुपए था। आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय 13.75 प्रतिशत बढ़कर 22,656.95 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 19,919.07 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 425 प्रतिशत (8.5 रुपए प्रति शेयर) के लाभांश की सिफारिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News