LIC ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों में किया बदलाव, एंट्री उम्र घटाई, प्रीमियम बढ़ाया!

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 12:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने न्यू एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan) में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब इस योजना में एंट्री की उम्र 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दी गई है, जो उम्रदराज लोगों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसके अलावा प्रीमियम में भी वृद्धि की गई है, जो कि 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होगी। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ मृत्यु की संभावना के कारण कंपनी अपने जोखिम को कम करना चाहती है।

एंडोमेंट प्लान में मिलते हैं लाइफ कवर के साथ मैच्योरिटी बेनिफिट

एक रिपोर्ट के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने नए सरेंडर नियम भी लागू किए हैं। एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान-914 न सिर्फ आपको सुरक्षा कवर देता है बल्कि यह सेविंग प्लान भी है। इसमें मृत्यु और परिपक्वता के लाभ एक साथ मिल जाते हैं। एंडोमेंट प्लान वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर के साथ ही मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं। इसके चलते पॉलिसी के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिवार को भुगतान किया जाता है। साथ ही मैच्योरिटी पर अलग लाभ मिलते हैं। हालांकि, हालिया बदलावों के बारे में एलआईसी ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, करवा चौथ से पहले गिर गए दाम

LIC के प्लान

एलआईसी के पास 6 एंडोमेंट प्लान, 1 अक्टूबर से लागू हुए बदलाव 

  • एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Single Premium Endowment Plan)
  • एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan)
  • एलआईसी न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand)
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य  (Jeevan Lakshya)
  • एलआईसी जीवन लाभ प्लान  (Jeevan Labh Plan) 
  • एलआईसी अमृतबाल  (Amritbaal)

इन सभी प्लान में 1 अक्टूबर, 2024 से बदलाव किए गए हैं।
 
यह भी पढ़ेंः महंगाई की मार: आलू-प्याज और टमाटर ने बिगाड़ा बजट, जानें कब मिलेगी राहत

प्रीमियम के रेट भी करीब 10 फीसदी बढ़ गए, सम अस्योर्ड भी बढ़ा 

एलआईसी ने सरेंडर वैल्यू नियमों के हिसाब से करीब 32 प्रोडक्ट में बदलाव किए हैं। सूत्रों का अनुसार, प्रीमियम के रेट भी करीब 10 फीसदी बढ़ गए हैं। इसके अलावा न्यू जीवन आनंद और जीवन लक्ष्य में सम अस्योर्ड भी 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियों ने एंडोमेंट प्लान के प्रीमियम रेट 6 से 7 फीसदी ही बढ़ाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News