LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मुनाफा 2024-25 में 46% बढ़कर 2,203 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 में 45.8 प्रतिशत बढ़कर 2,203.35 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24,366.64 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 1,511.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और इसकी परिचालन आय 21,352 करोड़ रुपए रही थी। 

कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले मंच टोफ्लर द्वारा प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (एलजीईआई) की अन्य आय सहित वित्त वर्ष 2024-25 में कुल आय 14.25 प्रतिशत बढ़कर 24,630.63 करोड़ रुपए हो गई। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कर-पूर्व लाभ 45.5 प्रतिशत बढ़ा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स एलजीईआई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। 

एलजीईआई का विज्ञापन प्रचार व्यय वित्त वर्ष 2024-25 में 7.27 प्रतिशत बढ़कर 1,009.12 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 940.71 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2024-25 में एलजीईआई का कुल कर व्यय 44.42 प्रतिशत बढ़कर 759.76 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले (2023-24) यह 526.05 करोड़ रुपए था। इसके अलावा लाइसेंस समझौते के तहत एलजीईआई द्वारा अपनी मूल इकाई को भुगतान की गई 'रॉयल्टी लागत' वित्त वर्ष 2024-25 में 12.74 प्रतिशत बढ़कर 454.61 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले (2023-24) 403.23 करोड़ रुपए थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News