चमड़ा क्षेत्र का दो साल में निर्यात में 8-10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले दो वर्ष में चमड़ा निर्यात में आठ-दस प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं। एक उद्योग संगठन ने विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए यह बात कही। चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) के चेयरमैन पी आर अकील अहमद ने कहा कि परिषद ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न देशों में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के आयोजन एवं विभिन्न वैश्विक व्यापार मेलों में शिरकत करने की योजना बनायी है।

अहमद के मुताबिक इस क्षेत्र के जरिये बहुत अधिक विदेशी मुद्रा जुटायी जा सकती है और युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जा सकता है। उन्होंने ’पीटीआई-भाषा’ से कहा, च्च्वर्तमान में हमारा निर्यात करीब छह अरब डॉलर का है। मैंने अगले दो साल में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है और इसके लिए हमने योजनाएं बनायी हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News