मिस्ड कॉल से जानें पैट्रोल-डीजल की कीमत

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल-डीजल की कीमत एक मई से रोजाना तय होगी और इसके मद्देनजर तेल विपणन कंपनियां ऐसी व्यवस्था कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर में कीमत जानने के लिए मिस्ड कॉल कर जानकारी हासिल कर सकेगा। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आई.ओ.सी.एल.) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हम जल्द ही एक नंबर जारी करेंगे जिस पर मिस्ड कॉल देने से आपके शहर में पैट्रोल-डीजल की कीमत का एस.एम.एस. आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।" उन्होंने कहा कि इसके अलावा पैट्रोल पंपों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे जिन पर 'आज की कीमत' उपलब्ध होगी।   

अधिकारी ने बताया कि आई.ओ.सी.एल. की वैबसाइट पर आधी रात से पहले ही अगले दिन के लिए कीमत अपलोड कर दी जाएगी और मीडिया के जरिए भी लोगों को कीमतों के बारे में अपडेट रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कीमत तय करने का फार्मूला पुराना ही रहेगा। अंतर बस यही होगा कि समीक्षा हर दिन होगी और कीमत एक पखवाड़े के बदले एक दिन के लिए तय की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News