कोविड-19: सेबी ने ब्रोकरों ने लिए रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा 30 जून तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ब्रोकरों के लिए ग्राहकों की फंडिंग और दैनिक मार्जिन संबंधी रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा 30 जून तक बढ़ा दी। नियामक ने दूसरी बार ब्रोकरों के लिए समयसीमा में बढोतरी की है। 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि शेयर बाजार के प्रतिनिधियों के साथ हालात की समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया। सेबी ने अप्रैल महीने और मार्च तिमारी की रिपोर्ट जमा करने के लिए ब्रोकरों को 30 जून तक का समय दिया है। यह रिपोर्ट 31 मई तक जमा करनी थी। इसके अलावा सेबी ने केवाईसी जानकारी जमा करने के संबंध में भी नियमों में ढील दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News