कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 26.2% बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 26.2 फीसदी बढ़कर 1347 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 1067 करोड़ रुपए रहा था। 2018 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 37.4 फीसदी बढ़कर 3525 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 2566 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन ग्रॉस एनपीए 2.59 फीसदी से घटकर 2.58 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट एनपीए 1.26 फीसदी से घटकर 1.25 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.6 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News