Company Result: विप्रो का मुनाफा बढ़ा, ICICI लोम्बार्ड का घटा, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों में आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने जहां 25.9% की वृद्धि के साथ दमदार मुनाफा दर्ज किया, वहीं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 2% घटकर नीचे आ गया।
विप्रो का चौथी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन
- विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 3,569.6 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,834.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 25.9% अधिक है।
- कंपनी की आमदनी इस तिमाही में 1.33% बढ़कर 22,504.2 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के मुकाबले मुनाफे में 6.43% और आमदनी में 0.83% की वृद्धि हुई।
- पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.9% बढ़कर 13,135.4 करोड़ रुपए हो गया, हालांकि सालाना आमदनी 0.74% घटकर 89,088.4 करोड़ रुपए रही।
- आगामी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के लिए कंपनी ने अनुमान लगाया है कि आईटी सेवाओं से राजस्व 1.5% से 3.5% घटकर 250.5 करोड़ डॉलर से 255.7 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा।
ICICI लोम्बार्ड का लाभ घटा
- जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2% गिरकर 510 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 520 करोड़ रुपए था।
- हालांकि, इस दौरान कुल आय 5,851 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष 5,165 करोड़ रुपए थी।
- कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय बढ़कर 6,211 करोड़ रुपए हो गई।
- पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 30.7% बढ़कर 2,508 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1,919 करोड़ रुपए था।
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹7 का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।