Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर जानें आज क्यों हैं चर्चा में? लगा अपर सर्किट

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 03:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) आज गुरुवार को चर्चा मे हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 42.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, रिलायंस पावर को तरजीही शेयर जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, डाक मतपत्र के जरिये प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया है। डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर और/या समतुल्य संख्या में शेयर में परिवर्तनीय वारंट के तरजीही इश्यू के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपए तक जुटाएगी। रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपए डालेंगे। तरजीही निर्गम से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगी।

शेयरों के हाल

पावर-जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत वर्तमान में 42.47 रुपए है। स्टॉक का आज इंट्रा डे लो ₹40.45 और इंट्रा डे हाई प्राइस ₹42.47 रहा है। रिलायंस पावर ने पांच दिन में 5%, पिछले महीने में 6.02% और पिछले तीन महीनों में 50.28% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 80% और सालभर में 60% का मुनाफा कराया है। पांच साल में यह शेयर 1,203.38% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपए से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News