Kishore Biyani का नया धमाका: भारत के रिटेल किंग ने Broadway के साथ करेंगे नई शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 03:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के प्रमुख रिटेल कारोबारी किशोर बियानी अब एक नई पहल के साथ मार्केट में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 476 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया था। इस बार उनके नेतृत्व में नहीं, बल्कि उनके भतीजे विवेक बियानी (Vivek Biyani) और बेटियां अवनी बियानी (Avni Biyani) और अशनि बियानी (Ashni Biyani) की कमान में ब्रॉडवे (Broadway) नामक एक नई रिटेल चेन लॉन्च करने वाले हैं। इस चेन में 100 से अधिक ब्रांड एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।

डिजिटल ब्रांड को ऑफलाइन रिटेल स्पेस में लाने का मौका

विवेक बियानी ने कहा कि वे ब्रॉडवे को वी वर्क की तर्ज पर मार्केट में बदलाव के लिए तैयार कर रहे हैं। वे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्रॉडवे को आगे बढ़ाएंगे और डिजिटल ब्रांड्स को ऑफलाइन रिटेल स्पेस में लाने का भरपूर मौका देंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों के सोचने और खरीदने के तरीके को बदल दिया है और इसे ध्यान में रखते हुए ब्रॉडवे काम करेगा। राणा दग्गुबाती, एनरॉक ग्रुप और सलारपुरिया ग्रुप के साथ साझेदारी से कार्य में आसानी होगी और यह नया ब्रांड रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और डीमार्ट (Dmart) को कड़ी टक्कर दे सकता है।

PunjabKesari

Broadway के पार्टनर

विवेक बियानी ने Broadway के लिए एक्टर राणा दग्गुबाती, सलारपुरिया ग्रुप के अपूर्व सलारपुरिया और एनरॉक के अनुज केजरीवाल से साझेदारी की है। कंपनी का पहला स्टोर इसी साल अगस्त में दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एम्बिएंस मॉल में खुलने जा रहा है। इसके बाद सितंबर में हैदराबाद और मार्च 2025 में मुंबई में ब्रॉडवे लॉन्च होगा। स्टोर का आकार लगभग 25 हजार स्क्वायर फीट होगा और इसमें अवनी बियानी और अशनि बियानी का कैफे फूड स्टोरीज (Foodstories) भी शामिल होगा। यहां सैलून, हेल्थ और वेलनेस कंसल्टेशन रूम, सैंपलिंग स्टेशन और स्टूडियो जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

PunjabKesari

रिलायंस रिटेल ने Big Bazaar को खरीदकर स्मार्ट बाजार बना दिया

किशोर बियानी ने साल 2001 में Big Bazaar को लॉन्च कर भारत को सुपरमार्केट शॉपिंग का आनंद दिया था लेकिन उनके फ्यूचर ग्रुप (Future Group) को कर्ज के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपना कारोबार रिलायंस रिटेल को 24,500 करोड़ रुपए में बेचना पड़ा। रिलायंस ने बिग बाजार का नाम बदलकर स्मार्ट बाजार रख दिया था, जिससे बिग बाजार भारतीय कारोबार जगत का इतिहास बन गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News