5वीं बार फेल हुई किंगफिशर हाऊस की नीलामी

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली : शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर हाऊस को 5वीं बार भी कोई खरीदार नहीं मिला। लोन की रिकवरी के लिए बुधवार को किंगफिशर हाऊस की नीलामी फिर फेल हो गई है, जबकि 17 बैंकों के कन्सोॢटयम ने इस बार इस बंगले का रिजर्व प्राइस 10 प्रतिशत कम कर दिया था। बंगले का रिजर्व प्राइस 93.50 करोड़ रुपए रखा गया था, जबकि मार्च में इसकी नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 103.50 करोड़ रुपए रखा गया था। दिसम्बर में इसका रिजर्व प्राइस 115 करोड़ रुपए था। इसकी पहली नीलामी पिछले साल मार्च में कराई गई थी। उस वक्त इसका रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रुपए रखा गया। जबकि दूसरी बार इसे घटाकर 135 करोड़ रुपए किया गया था। फिलहाल पांचों ही नीलामी में इसके लिए कोई खरीदार नहीं मिला।

बैंकर्स का कहना है कि यह प्रॉपर्टी एयरपोर्ट के पास है और इसमें कमॢशयल पोटैंशियल बहुत ज्यादा है। प्रॉपर्टी का कुल एरिया 2400 वर्गमीटर है लेकिन कंस्ट्रक्शन सिर्फ  400 वर्गमीटर में हुआ है। बाकी जगह खाली है। उल्लेखनीय है कि माल्या को किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े लोन के डिफॉल्ट मामले में विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है। माल्या पर एस.बी.आई., पी.एन.बी., आई.डी.बी.आई. बैंक, बी.ओ.बी., इलाहाबाद बैंक, फैडरल बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन बकाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News