आधार डाटा चोरी पर UIDAI के CEO का बयान, नए खतरों की जानकारी है

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्लीः आधार डाटा के लीक होने के खबरों के बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यू.आई.डी.ए.आई.) ने एक बार लोगों की टेंशन कम करने की कोशिश की है। यू.आई.डी.ए.आई. का कहना है कि यूजर्स का डाटा सुरक्षित करने के लिए वह लगातार निगरानी कर रहा है और बायोमैट्रिक पहचान पूरी तरह से सेफ है। यू.आई.डी.ए.आई. ने यह भी कहा कि बैंक खातों को आधार से जोडऩा जारी रख सकते हैं लेकिन आधार उपलब्ध न होने पर खाते को निष्क्रिय नहीं कर सकते हैं, जब तक कि शीर्ष न्यायालय का स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता है। 

आधार डाटा को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि आधार के लिए केंद्रीय प्राधिकरण को उभर रहे नए खतरों के बारे में जानकारी है और यू.आई.डी.ए.आई. हर समय डाटा को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, 'सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया में नई तकनीक सामने आ रही है। यह लोगों को सक्ष्म बना रही है साथ ही अच्छे इरादे नहीं रखने वालों को भी सक्षम बना रही है। इसलिए हम अपनी तकनीक को उन्नत बनाए रखना जारी रखे हुए हैं। इस बात का ध्यान भी रखते हैं कि हमारे विरोधी कौन- सी नई प्रौद्योगिकी अपना रहा है और इससे निपटने के लिए हम समय पर कैसे कदम उठाए, ताकि हमारा डाटा सुरक्षित रहे?'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News