जुबिलेंट लाइफ साइंसेज की दवा को मिली अमरीका में अनुमति

Wednesday, Oct 14, 2015 - 02:08 PM (IST)

नोएडाः वैश्विक फार्मास्युटिकल्स कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज को मेंमनटाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम स्वीकृति मिल गई है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि यूएसएफडीए ने उसकी 5 और 10 मिलिग्राम की औषधि को स्वीकृति मिली है। यह नई औषधि नामेंदा टेबलेट का जेनेरिक संस्करण है। यह दवा अल्जाइमर रोग के साथ मानसिक रोगियों के लिए उपयोगी है। उसने बताया कि 30 जून तक विभिन्न देशों में उसकी कुल 815 औषधि के आवेदन जमा किए गए हैं जिसमें 389 आवेदनों को अनुमति मिल चुकी है। उसने बताया कि इसमें अमरीका में 72 आवेदन शामिल हैं जिनमें से 38 औषधि को अंतिम स्वीकृति मिल चुकी है।

 

 

Advertising