जुबिलेंट इंडस्ट्रीज के प्रबंधन निदेशक मनु आहूजा का निधन

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः जुबिलेंट इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनु आहूजा का शनिवार को निधन हो गया। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “हमें खेद के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि नौ दिसंबर, 2023 दिन शनिवार को कंपनी के एमडी और सीईओ मनु आहूजा का आकस्मिक निधन हो गया।” इसमें कहा गया है कि आहूजा का अचानक और अप्रत्याशित निधन कंपनी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

जुबिलेंट इंडस्ट्रीज ने कहा, “कंपनी के सभी निदेशकों और कर्मचारियों ने उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति, दुख और संवेदना व्यक्त की है।” आहूजा मई, 2018 में कंपनी से जुड़े थे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक आहूजा एक्सएलआरआई, जमशेदपुर और थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, पटियाला के पूर्व छात्र थे। उनके पास भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के विविध व्यवसायों और उद्योगों में समृद्ध अनुभव था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News