जुबिलैंट फूडवर्क्स को पहली तिमाही में 74.5 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 74.47 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। इसी बड़ी वजह समीक्षावधि के दौरान देश में बड़े पैमाने पर रेस्तरां का बंद रहना रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 71.48 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बुधवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 59.07 प्रतिशत घटकर 388.41 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 949.11 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 41.54 प्रतिशत घटकर 499.03 करोड़ रुपए रहा, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 853.71 करोड़ रुपए था।

जुबिलेंट फूडवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक पोटा ने कहा कि जुलाई और अगस्त में हमारी आय में हो रहा सुधार प्रोत्साहन देने वाला है। अगस्त में हमारे घर पर डिलिवरी और पैक कराकर ले जाने वाले खंड में वृद्धि देखी गयी है। हम भविष्य में मजबूती के साथ उभर कर सामने आने के लिए आश्वस्त हैं। अप्रैल-जून में कंपनी ने डोमिनोज पिज्जा के 24 नए रेस्तरां खोले और छह नए शहरों में अपना नेटवर्क विस्तार किया। हालांकि इसी अवधि में कंपनी ने पांच डोमिनोज पिज्जा स्टोर बंद भी किए। तिमाही की समाप्ति पर कंपनी कुल 1,354 रेस्तरां का परिचालन कर रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News