जुबिलैंट फूडवक्र्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 6.56 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी जुबिलैंट फूडवक्र्स का मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान 6.56 प्रतिशत घटकर 29.46 करोड़ रुपए रह गया। कम्पनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 31.53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।  

 

जुबिलैंट ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कम्पनी की इस दौरान कुल बिक्री 13.99 प्रतिशत बढ़कर 617.83 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 542 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कम्पनी का कुल व्यय 15.41 प्रतिशत बढ़कर 575.78 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 498.87 करोड़ रुपए था। मार्च 2016 में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के दौरान कम्पनी का मुनाफा 114.56 करोड़ रुपए रहा जो 2014-15 के दौरान 123.27 करोड़ रुपए था।  

 

कम्पनी की कुल बिक्री 2015-16 के दौरान 2,409.47 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,074.09 करोड़ रुपए थी। जुबिलैंट फूडवक्र्स फिलहाल 235 शहरों में 1,026 डोमिनोज रेस्तरां और देश के 23 शहरों में 71 डंकिन डोनट्स का परिचालन करती है। एक अलग सूचना में कम्पनी ने कहा है कि जुबिलैंड फूडवक्र्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ढाई रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News