अप्रैल में JSW स्टील का उत्पादन छह फीसदी बढ़ा

Friday, May 11, 2018 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन अप्रैल, 2018 में छह फीसदी बढ़कर 13.61 लाख टन पर पहुंच गया। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी का इस्पात उत्पादन अप्रैल, 2017 में 12.88 लाख टन रहा था।

इस अवधि में कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादों यानी इस्पात की चादरों आदि का उत्पादन चार फीसदी बढ़कर 9.67 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 9.32 लाख टन था। इसी तरह कंपनी का लांग रोल्ड यानी सरिया, एंगल आदि का उत्पादन नौ फीसदी बढ़कर 2.96 लाख टन से 3.24 लाख टन पर पहुंच गया। स्टील की चादरों एवं अन्य ‘फ्लैट’ उत्पादों का इस्तेमाल वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्रों में होता है जबकि लंबे उत्पादों का इस्तेमाल मुख्य रूप से निर्माण क्षेत्र में होता है।       
 

Supreet Kaur

Advertising