JSPL का इस्पात उत्पादन अगस्त में छह प्रतिशत बढ़ा, बिक्री में 4% की वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः इस्पात कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) का इस्पात उत्पादन अगस्त में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 6.6 लाख टन हो गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी सालाना आधार पर चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.1 लाख टन पर पहुंच गई। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि अगस्त में मॉनसून की वजह से निर्माण गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद कंपनी की बिक्री और उत्पादन मजबूत रहा है। 

जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मॉनसून का सीजन बीतने के बाद घरेलू मांग में तेजी आएगी। भारत सरकार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रोत्साहन दे रही है। इससे इस्पात कंपनियों को वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने में मदद मिलेगी। ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में कार्य करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News