जेपी इन्फ्राटेक को चौथी तिमाही में 480 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः दिवालिया हो चुकी जेपी इन्फ्राटेक को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 480.45 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 667.55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 258.02 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय नकारात्मक यानी -638.57 करोड़ रुपए रही थी।

बीते वित्त वर्ष में जेपी इन्फ्राटेक को एकल आधार पर कुल 1,818.37 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 876.38 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर नकारात्मक 62.25 करोड़ रुपए पर आ गई , जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 965.88 करोड़ रुपए रही थी। एकीकृत आधार पर बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 1,920.78 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 989.13 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 207.21 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,164.07 करोड़ रुपए थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News