4जी डाउनलोड स्पीड में Jio सबसे आगे, Idea अपलोड में नंबर 1: TRAI

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः तीव्र गति की सेवा देने वाले 4जी दूरसंचार परिचालकों में रिलायंस जियो अव्वल रही। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर औसतन 22.3mbps की गति से डाउनलोड सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं आइडिया सेल्यूलर ने सर्वाधिक अपलोड स्पीड दर्ज कराई। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट में यह कहा गया है। 

PunjabKesari

एयरटेल पर भारी जियो
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मई माह में जियो का 4जी डाउनलोड की राष्ट्रीय औसत गति निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल से दोगुनी से अधिक है। एयरटेल की डाउनलोड गति 9.7mbps रही। अप्रैल में यह 9.3mbps थी। यह रिपोर्ट माई स्पीड पोर्टल पर डाली गई है। 

PunjabKesari

वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर की डाउनलोड गति मई में हल्की कम होकर 6.7 और 6.1mbps रही जो अप्रैल में क्रमश: 6.8mbps और 6.5mbps थी।

PunjabKesari

अपलोड में आइडिया नंबर वन
हालांकि, मई महीने में 4जी अपलोड के मामले में आइडिया सेल्यूलर शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। पिछले महीने के मुकाबले यह गति कम हुई है। कंपनी के नेटवर्क पर अपलोड गति 5.9mbps रिकार्ड की गई जो अप्रैल में 6.3mbps थी। उसके बाद वोडाफोन (5.3mbps), जियो (5.1mbps) और एयरटेल (3.8mbps) का स्थान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News