जिंदल उतरेंगे पेंट्स बाजार में, 1,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 06:49 PM (IST)

मुंबईः सज्जन जिंदल परिवार 1,000 करोड़ रुपए के निवेश से पेंट्स बाजार में उतरेगा और इसके लिए वह दो संयंत्र स्थापित करेगा। अभी इस बाजार में एशियन पेंट्स का दबदबा है। कंपनी के पेंट्स कारोबार को देख रहे पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘हमारी योजना इसे अगले साल अप्रैल में शुरू करने की है। हमारा एक संयंत्र कर्नाटक के विजयनगर में है और एक औद्योगिक लाइन जल्द ही महाराष्ट्र के वासिंद में शुरू होगी।’’ 

पार्थ सज्जन जिंदल के बेटे हैं। पार्थ ने कहा कि जेएसडब्ल्यू पेंट्स पूरी तरह परिवार के स्मावित्व वाली इकाई होगी और दोनों संयंत्रों पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसके लिए कोष रिण और इक्विटी दोनों माध्यमों से जुटाया जाएगा।  पार्थ ने कहा कि पेंट्स बाजार हर साल 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। एशियन पेंट्स हर साल बाजार में अपनी बढ़त बना रही है। इसलिए यह काफी संभावनाओं वाला बाजार है। हम स्टील और सीमेंट के कारोबार में पहले से हैं और हमारा स्टील और सीमेंट का पूरा वितरण नेटवर्क है। हम भविष्य में स्टील, सीमेंट और पेंट को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News