जिंदल ने सोलर पावर प्लांट लगाने 400 करोड़ रुपए के निवेश किया एमओयू

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 02:16 PM (IST)

रायपुरः जिंदल पावर लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध(एमओ यू) किया हैं। कम्पनी इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर राज्य शासन की ओर से सचिव वाणिज्य एवं उद्योग भुवनेश यादव एवं जिंदल पावर लिमिटेड की ओर से प्रदीप टंडन ने कल हस्ताक्षर किए। 

जिंदल के वरिष्ठ अधिकारी टंडन ने बताया कि 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 केडब्ल्यूएच यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि देश में बिजली के उत्पादन में वृद्दि के साथ ही मांग भी लगातार बढ़ रही है,वहीं पर्यावरण के सामने चुनौतियां भी बढ़ रही हैं।सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर हम ऊर्जा की मांग एवम पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं, वहीं पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News