राजेश एक्सपोर्ट्स को मिला 1,053 करोड़ रुपए का आर्डर

Tuesday, May 24, 2016 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: आभूषण निर्यातक और इसकी खुदरा बिक्री करने वाली कम्पनी राजेश एक्सपोर्ट्स ने आज कहा कि उसे संयुक्त अरब अमीरात से 1,053 करोड़ रुपए का निर्यात आर्डर मिला।  

 

राजेश एक्सपोर्ट्स ने बीएसई को बताया कि उसे संयुक्त अरब अमीरात से सोने के डिजाइनर और हीरे जडि़त जेवरात के लिए 1,053 करोड़ रुपए के निर्यात आर्डर मिले हैं। कम्पनी ने कहा कि इस आर्डर को बेंगलूर के विनिर्माण संयंत्र में 31 अगस्त तक पूरा किया जाएगा। कम्पनी का शेयर, बंबई शेयर बाजार में 1.02 प्रतिशत चढ़कर 564 रुपए पर चल रहा था। 

Advertising